मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला चेस संघ ने रेटिंग अंक हासिल करने पर शहर के नन्हें शतरंज खिलाड़ी रयाल अनवर को सम्मानित किया। अघोरिया बाजार स्थित एक निजी मकान में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने रयाल को रेटिंग अंक से जुड़ा प्रमाणपत्र और मेडल दिया। रयाल ने हाल ही में नेपाल के काठमांडू में आयोजित रेटिंग चेस चैंपियनशिप में रेटिंग अंक की अर्हता पाई थी। मौके पर मौजूद रयाल के पिता डॉ. अनवर ने बताया कि रयाल ने अंडर-13 वर्ग के चैंपियनशिप में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के दौरान मिले अंक के साथ ही उसके अब कुल 1541 रेटिंग अंक हो गए हैं। मौके पर एसोसिएशन से जुड़े अभिषेक सोनू, अभिजीत कुमार, विजय कुमार, राजीव कुमार सिन्हा, अमित कुमार चंदन, मनीष कुमार, सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...