बरेली, मई 29 -- रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एम कॉम व एमएससी के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के रेगुलर व बैक फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 25 मई तक थी। अब यह फार्म 29 मई से दोबारा उपलब्ध होंगे और 30 मई तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा किए जा सकेंगे। महाविद्यालय इन फार्म को ऑनलाइन अप्रूव कर 31 मई तक विश्वविद्यालय को अग्रसारित कर सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...