बरेली, मई 17 -- लावा खेड़ा बद्री प्रसाद गांव के कोटेदार जगदीश सिंह की राशन की दुकान निरस्त होने के बाद गुरुवार को नए कोटेदार के लिए हुए चुनाव में गांव की रेखा रानी को कोटेदार चुना गया। उन्होंने गांव की कृष्णा कुमारी को 64 मतों से हराया। गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुए चुनाव में रेखा रानी पत्नी देवेंद्र सिंह, कृष्णा कुमारी पत्नी पुष्प पाल और ज्योति पत्नी राकेश ने दावेदारी पेश की। जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने गांव के कार्डधारकों के हाथ उठवाए, जिसमें रेखा रानी के पक्ष में 313, कृष्णा कुमारी के पक्ष में 249 और ज्योति के पक्ष में 106 हाथ उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...