हजारीबाग, जुलाई 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार को अपने इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ा है। परियोजना ने बानादाग रेलवे साइडिंग से रैपिड लोडिंग सिस्टम रेलवे के माध्यम से 1000वीं कोयला रेक का सफलतापूर्वक डिस्पैच किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक इन्फ्रास्ट्रक्चर एसके दूबे द्वारा रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । गौरतलब है कि रैपिड लोडिंग सिस्टम के माध्यम से पहली रेक का डिस्पैच 20 सितम्बर 2023 को हुआ था। इसके बाद परियोजना ने चार मई 2025 को 500वीं रेक का डिस्पैच किया ।केवल दो महीनों के रिकॉर्ड समय में 1000वीं रेक तक का सफर तय कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...