बहराइच, अप्रैल 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली के बेडनापुर चौकी अंतर्गत मोगलहा निवासी शकील अहमद 40 वर्षीय जो सोमवार सुबह रेउसा गये हुए थे। जिनकी सूचना न मिलने से परिवारजन काफी परेशान थे‌। 42 घंटे बाद सकुशल घर वापस लौटे। जिसे देखकर परिवार में खुशी से झूम उठे। मोगलहा निवासी शकील अहमद ने बताया कि सोमवार सुबह रेउसा गये हुए थे‌। रेउसा पहुंचने पर कुछ लोगों ने एक आल्टो में छह लोग व एक बाईक पर दो लोग बैठे थे। जो अपनी गाड़ी आगे लगाकर उसमें बैठा ले गये। अज्ञात लोगों ने हमको हरदोई के पास ले गए। जहां पर उन्होंने हमको 20 घंटे अपनी कस्टडी में रखा। जिससे वो बहुत सहमें हुए थे। वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। जो मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेरे पास 25 हजार नगद कैश था वो भी ले लिए। और मारेपीटे भी है। शकी...