मेरठ, जुलाई 17 -- एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। मेरठ रेंज के जिलों में डीआईजी के आदेश पर अब 36 अतिरिक्त पेट्रोलिंग बाइक बढ़ा दी गई हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ में 14, बागपत में पांच, बुलंदशहर में 12 और हापुड़ में पांच पेट्रोलिंग बाइक बढ़ाई गई हैं। बताया कि आगे यह संख्या और बढ़ाई जाएगी और निगरानी तेज की जाएगी। कई जिलों में दोनों अफसरों ने कांवड़ियों की संख्या को लेकर समीक्षा भी की। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...