बरेली, सितम्बर 21 -- कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए डीआईजी अजय साहनी ने दूसरे जनपदों से ट्रांसफर होकर 267 पुलिसकमिर्यों का रेंज के जनपदों में बंटवारा कर दिया। जरूरत और रिक्तियों को देखते हुए इनको जिला आवंटित किया गया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि दूसरे जनपदों से बरेली रेंज को 10 इंस्पेक्टर, 72 दरोगा और 185 हेड कांस्टेबल मिले थे। इन सभी को जनपद में तैनाती दी गई है। इनमें से छह इंस्पेक्टर, 32 दरोगा और 78 हेड कांस्टेबल बरेली जनपद को दिए गए हैं। शाहजहांपुर को एक इंस्पेक्टर, 25 दरोगा और 54 हेड कांस्टबल मिले हैं। इसी तरह पीलीभीत को दो इंस्पेक्टर, नौ दरोगा और 38 हेड कांस्टेबल भेजे गए हैं। बदायूं को एक इंस्पेक्टर, छह दरोगा और 15 हेड कांस्टेबल मिले हैं। डीआईजी का कहना है कि नई तैनाती से पुलिस बल की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। इसस...