बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। शहर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रेंजर एवं निपुण जांच शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार से किया गया। जिला संगठन कमिश्नर स्मिता द्विवेदी, आराधना गौतम ने छात्राओं को बीपी मार्ग खोज के चिन्ह, राष्ट्रीय ध्वज, संस्था ध्वज के विषय में जानकारी दी। रेंजर्स छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गांठों के निर्माण, पुल निर्माण, टेंट निर्माण के विषय में जानकारी देकर कार्य करवाया गया। रेंजर प्रभारी डा.सपना सिंह ने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। रेंजर सह प्रभारी डा.जयंती सिंह ने छात्राओं कों रेंजर के दायित्व बताए। प्राचार्य प्रो.दीपाली गुप्ता ने कहा कि रेंजर का उद्देश्य सदा तैयार रहना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...