चाईबासा, जून 5 -- गुवा संवाददाता। रेंजर ऑफिस में गुवा रेंज आफिसर्स सेल अधिकारियों के साथ वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की गई। जैसे हाथियों से मशाल दिखा बचने एवं पटाखों से हाथियों को भगाने की तकनीक एवं बंदरों को फिर से वापस जंगल में ले जाने के विषय पर गहन मंथन की गई। रेजर परमानन्द रजक ने बंदरों को लालच देना या कुछ खिलाना छेड़खानी करना, इन सबों पर पाबंदी लगाई जानी की बात कही। साथ ही जगलों को बचावे को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर सेल उप महाप्रबंधक डॉ. टीसी आनन्द एवं अन्य लोग उपस्थित थे। मोकै पर सेल गुवा के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...