मेरठ, अगस्त 15 -- दौराला। रुहासा गांव में अंबेडकर कलाम शिक्षा समिति पदाधिकारियों और ग्रामीणों 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा ग्राम पंचायत भवन से मुख्यातिथि भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष ने मनिंदर विहान ने तिरंगा लहराकर किया। ग्राम पंचायत भवन से आयोजित तिरंगा यात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा और देशभक्ति के नारे के साथ ग्रामीणों ने यात्रा गांव की विभिन्न गलियों से निकाली। इस दौरान प्रधान जरीफ, सहबा रिजवी, आशीष चौधरी, बॉबी, कपिल जाटव, सैफ, शारिक, मोहित, शालू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...