नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वायुसेना के लिए रूस से पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की खरीद की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्रालय रूस निर्मित सुखोई-57 विमानों की खरीद की तैयारी कर रहा है और दिसंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान इस पर औपचारिक घोषणा हो सकती है। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना को 114 नए लड़ाकू विमानों की जरूरत है। हालांकि, मौजूदा समय में वायुसेना के पास करीब सवा दो सौ लड़ाकू विमानों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए देश में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के उत्पादन को तेज करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। भारत को लड़ाकू विमान बेचने की दौड़ में कई देश शामिल थे। अमेरिका एफ-35 विमान भारत को बेचना चाहता था। फ्रांस, स्वीडन और ब्रिटेन ने भी अपन...