नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अमेरिका ने भारत को जल्द ही वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की अनुमति देने का संकेत दिया है। इससे भारत के रूस से तेल आयात में भारी गिरावट के बीच सप्लाई की कमी को पूरा करने में मदद मिल सकती है। अमेरिका की यह पहल ऐसे समय में सामने आई है जब भारत ने रूसी कच्चे तेल के आयात में तेजी से कटौती करने का निर्णय लिया है, खासकर तब जब वाशिंगटन ने रूस से तेल खरीदने पर कठिन टैरिफ लगाए हैं। भारत अब अगले कुछ महीनों में रूसी तेल आयात को लाखों बैरल प्रतिदिन कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत को संकेत दिया है कि वह जल्द ही वेनेजुएला से तेल आयात शुरू कर सकता है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य भारत को रूसी तेल के विकल्प के रूप में एक नया स्रोत प्रदान करना है। मार्च 2025 में, राष्ट्रपति ट...