फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के पिता से फरीदाबाद में एक लाख रुपये की ठगी हो गई। आरोपियों ने बेटी को रूस भेजने के दौरान कस्टम ड्यूटी लगने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मूलरूप से पलवल के रहने वाले हैं और सेक्टर-15 में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में डीटीसी बस का चालक है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी रूस में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा है। बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बेटी को रूस भेजने के दौरान कस्टम ड्यूटी के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। पीड़ित का कहना है कि बेटी की पढ़ाई में कोई अड़चन न आए, इसलिए उन्होंने कॉल करने वालों को एक लाख...