नई दिल्ली, अगस्त 5 -- रूस ने सोमवार को घोषणा की कि वह मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर खुद के लगाए प्रतिबंध से हट रहा है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को रूसी तटों के करीब तैनात करने के आदेश के बाद आया है। रूस के इस ऐलान के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच तनाव बढ़ सकता है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस अब खुद को मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों (आईएनएफ) की तैनाती पर स्वयं के प्रतिबंधों से बंधा हुआ नहीं मानता, क्योंकि इस प्रतिबंध को बनाए रखने की शर्तें खत्म हो गई हैं। 1987 में यूएसएसआर और अमेरिका के बीच हस्ताक्षरित मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति (आईएनएफ) संधि, 500 से 5,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल लॉन्चर, जमीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों की त...