वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत आए शिक्षकों के दल ने मंगलवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। रूस के विभिन्न विश्वविद्यालयों का यह प्रतिनिधिमंडल काल्मिक यूनिवर्सिटी (काल्मिकिया एलिस्टा) के कुलपति प्रो. बतिर एलिस्टेव के नेतृत्व में संविवि पहुंचा। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने दल का स्वागत किया। सदस्यों का स्वागत करते हुए कुलपति ने कहा कि भारत और रूस के बीच परस्पर सांस्कृतिक समानता और एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव है। काल्मिक यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बतिर एलिस्टेव ने कहा कि दुनिया के प्राचीन शहर काशी में स्थित इस प्राचीन संस्था में आकर भारतीय ज्ञान परम्परा के आलोक में सनातन धर्म संस्कृति को जानने की उत्सुकता की पूर्ति कर सुखद अनुभव हुआ। यदि भारत को जानना ...