शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- अजीजपुर जगनेरा के मेडिकल कॉलेज में आवास कालोनी में शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौजूद एमबीबीएस के छात्राओं ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की जानकारी दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे महिला हॉस्टल में आग लग गई, जिससे एमबीबीएस की छात्रा का मोबाइल सहित सभी जरूरी समान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि रूम हीटर के चलने पर कपड़े जलने लगे, जिसके बाद आग ने बड़ा रूप ले लिया। अग्निशमन अधिकारी डॉ. बीएन पटेल ने बताया कि टीम को भेजकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कक्ष में जल रहा रूम हीटर पाया गया एवं आग से रूम में रखे कपड़े व एक मोबा...