प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- सर्दी से बचाव के लिए रूम हीटर में ताप रही महिला की साड़ी अचानक हीटर की चपेट में आई तो उसमें आग लग गई। साड़ी में आग लगने से महिला झुलस गई। परिजन उसे इलाज को सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। बाघराय थाना क्षेत्र के मंडल भासौं बाजार निवासी जीतलाल प्रजापति की 62 वर्षीय पत्नी मालती देवी गुरुवार को दोपहर बाद सर्दी से बचने को रूम हीटर से ताप रही थी। तभी अचानक उसकी साड़ी रुम हीटर की चपेट में आई तो उसमें आग लग गई। जब तक वह कुछसमझ पाती साड़ी की आग से वह झुलसने लगी। उसकी चीख सुनकर दौड़े परिजन किसी तरह उसे आग से बचाया और इलाज को सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी...