समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- हसनपुर, निज संवाददाता। 9 माह से 5 वर्ष तक खसरा- रूबेला टीका से वंचित बच्चों को 17 नवम्बर से 2 दिसंबर तक टीका लगायी जायेगी। इसके लिए गांवों में सर्वे कराया जायेगा। इस अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार ने एक बैठक में एएन एम को टाक्स दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि खसडा रूवेला रोग के उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी। जिसमें एएनएम, आशा कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। बैठक में अस्पताल प्रबंधक चन्दन कुमार, रेखा कुमारी, सावित्री देवी, फूल कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...