बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि।बोकारो थर्मल के हॉट एंड ग्रील में सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्र पहनकर सावन के गीत, लोक संगीत एवं फिल्मी धुनों पर झूमते हुए उत्सव का भरपूर आनंद लिया। वहीं रूबी कुमारी को सावन क्वीन, पायल सिन्हा को सावन सुंदरी और सोमा बासु को सावन दिवा का टाइटल दिया गया। महोत्सव में सोमा बासु विजया कुजूर, प्रतिमा ठाकुर, बबीता मंडल, दिव्या खाखा, टी मारिया, मधु सैमुएल, तबस्सुम, निखत, रजनी, सुनीता, सोनम, निलोफर, मृदुला कांत, रोज मेरी, बबली सिंह, बंदना आदि उपस्थित थे। सावन महोत्सव के इस आयोजन को सफल बनाने में सोमा बासु का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...