चंदौली, नवम्बर 15 -- धीना। बरहनी ब्लॉक में शनिवार को न्याय पंचायत स्तर की प्राथमिक विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता पिपरी स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रागंण में हुई। जिसमें 100 मीटर को दौड़ में कमहरिया की रूबी प्रथम एवं पिपरी की संध्या द्वितीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग में पिपरी के पीयूष प्रथम एवं अमन छतेंम द्वितीय रहा। वॉलीबॉल में उच्च प्राथमिक विद्यालय परेवा प्रथम वही बालिका में भी प्रथम रहा। विजेता छात्रों को विधायक सैयदराजा सुशील सिंह द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी, यश वर्धन सिंह, आलोक सिंह, प्रेमशंकर यादव, गोविंद सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...