हमीरपुर, नवम्बर 4 -- हमीरपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी के आवास पर मंगलवार को संगठन की बैठक हुई। जिसमें नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रूबी तिवारी को नगर अध्यक्ष, प्रतिभा पाठक को महामंत्री, मधु शुक्ला को नगर उपाध्यक्ष, नगर संगठन मंत्री स्वाती तिवारी को मनोनीत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करना है। संगठन की मजबूती से ही हम सभी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को ब्राह्मण परिवार को एकजुट करना होगा और जो भी ऐसे परिवार हैं जिनको किसी भी प्रकार की परेशानी या कोई अन्य समस्या है उसका भी समाधान कराना होगा। बैठक में जिला महामंत्री राखी पांडेय, जिला उपाध्यक्ष वंदना समेत अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे। सभी ने मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर मुंह मी...