पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रूपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने रूपौली अंचल के सीओ के खिलाफ डीएम को एक पत्र सौंपा है तथा इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में सीओ को आरोपित करते हुए लिखा है कि सीओ के द्वारा उन्हें बिना सूचना दिये ही बाढ़ राहत के लिए 25 अगस्त को अनुश्रवण समिति की बैठक कर ली गई है । इसकी कोई लिखित या मौखिक सूचना उन्हें नहीं दी गई थी, जो प्रोटोकॉल का सरासर उलंघन है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल भी आयी बाढ़ में अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें सूची के अवलोकन के बाद भी अनेक पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि नहीं दी गई थी, जबकि कुछ मृतक के खाते में भी अनुग्रह की राशि भेज दी गई थी । ठीक उसी प्रकार इसबार भी सूची तैयार की गई है, जिसकी जांच आपके स्तर से करने की अत्यंत आव...