पूर्णिया, फरवरी 25 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली के एक मजदूर की मौत हैदराबाद में हो गई। मृतक मजदूर की पहचान टीकापट्टी थाना के छर्रापट्टी नग्रहबासा गांव निवासी विद्यानंद शर्मा (28)के रूप में हुयी है। सोमवार को उसका शव घर पहुंचा। जिससे परिजनो में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यानंद कुछ महीने पूर्व ही मजदूरी करने हैदराबाद गया था। मकान में सेंटरिंग का काम करने के क्रम में तीसरी मंजिल से गिर गया। तत्काल ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...