पूर्णिया, जनवरी 31 -- रिसर्च के लिए हुआ है। यहां वह भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों से संबंधित इंटरडिसिप्लिनरी स्टडी करने वाली हैं। इंफ्लिबनेट डेटाबेस के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस टॉपिक पर रिसर्च करने वाली वह पहली रिसर्च स्कॉलर होगी। गुंजन ने बताया कि एक शताब्दी पुराने दिल्ली यूनिवर्सिटी को सरकार द्वारा कई प्रमुख आई आई टी और आईआईएससी की तरह इंस्टीच्यूट ऑफ एमिनेंस की श्रेणी में रखा गया है। अपने रिसर्च के स्कोप के बारे में बात करते हुए गुंजन बताती हैं कि यह रिसर्च आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्लोबल पॉलिटिकल क्राइसिस, एनवायरमेंटल चेंज जैसी समकालीन चुनौतियों के दौर में सोशल और इंडिविजुअल एथिक्स और वैल्यू सिस्टम की पुनर्व्याख्या करने की कोशिश करेगी। पर्सनल और पब्लिक लाइफ में बुद्ध और गांधी का मिश्रित मोरल कोड ऑफ कंडक्ट कई चुनौ...