संभल, जुलाई 28 -- डीएसएम शुगर मिल, रजपुरा में सोमवार को तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवारों सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला क्लब की अध्यक्षा पारुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में रूपा सक्सेना को तीज क्वीन चुना गया, जबकि मोहसिना को रनरअप घोषित किया गया। कार्यक्रम में पारुल शर्मा, विशाखा सिंह, रंजना दीक्षित, अंशु, निशा अग्रवाल, विशाखा त्यागी, इंदु बिंदल, शैली चौहान, सुषमा चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विजेताओं को यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा एवं पारुल शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन राजन कुमार दीक्षित ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...