बक्सर, नवम्बर 10 -- शिकायत नावानगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव स्थित मुस्कान ईंट भट्ठा मालिक के साथ 46 हजार रुपए की ठगी साइबर अपराधियो द्वारा किया गया है। इस संबंध में भट्ठा मालिक संतोष सिंह द्वारा नावानगर थाने में आवेदन दिया गया है, साथ ही साइबर थाने में भी इसकी शिकायत की गई है। शिकायत मिलते ही साइबर थाना द्वारा खाते को होल्ड कर दिया गया है। संतोष सिंह ने बताया कि अमीरपुर गांव निवासी रतन सिंह द्वारा फोन कर चार गाड़ी ईंट की मांग की गई। ईंट पहुचने पर भुगतान करने की बात रतन सिंह द्वारा कहा गया। ईट पहुचने की सूचना जब ड्राइवर द्वारा दिया गया तो रतन सिंह द्वारा 46 हजार भुगतान के लिये एक लिंक भेजा गया। जैसे ही चिमनी मालिक द्वारा लिंक खोला गया। लिंक खोलते ही खाता से 46 हजार रुपया गायब हो गया। पैसा गायब होते ही रतन सिंह का मोबाइल बंद हो ...