पटना, सितम्बर 15 -- दीघा थाना पुलिस ने रूपसपुर-दीघा रोड में गश्ती के दौरान सड़क किनारे खड़ी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। दीघा थानेदार ने बताया कि कार से 520 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस के आते देख कार चालक गाड़ी खड़ी कर पहले भी फरार हो गया था। वहीं, गर्दनीबाग पुलिस ने जांच के दौरान स्कूटी सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर बबलू कुमार मनेर का रहने वाला है। वर्तमान में 70 फीट इलाके में रहता है। स्कूटी में जांच के दौरान दो पाउच शराब मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...