जामताड़ा, नवम्बर 14 -- नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने शुक्रवार को रूपडीह पंचायत में एलसीडीसी अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान एमओआईसी ने कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान की प्रगति की जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही सहिया कर्मियों को घर-घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ मरीजों की खोज करने, दिवाल लेखन करने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 26 नवंबर तक एलसीडीसी अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में सर्वे टीम गांव-गांव जाकर लोगों से शरीर पर लाल दाग, दाग में सूनापन आदि लक्षणों की जानकारी लेगी तथा संदिग्ध मरीजों को च...