गढ़वा, फरवरी 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिंदुरिया गांव के पाठक मुहल्ला में आचार्य शिवशंकर वैद्य के सानिध्य में आयोजित शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ से माहौल भक्तिमय हो गया है। अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं शाम में रांची से पधारे दिवाकर पाठक व रीता शर्मा के अलावा मथुरा से पधारी भजन गायिका व प्रवचन कर्ता साध्वी ऋचा के प्रवचन और भजन से श्रद्धालु भक्ति का रसपान कर रहे हैं। वहीं यज्ञ में चल रहे 24 घंटे भंडारे में लोग महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। महायज्ञ में आचार्य सत्येंद्र पांडेय, रौशन मिश्रा, रामाधार वैद्य, कमला पाठक के अलावे अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा हवन-पूजन किया जा रहा है। यजमान की भूमिका बृजकिशोर पाठक व उनकी पत्नी गायत्री देवी निभा रही है...