हजारीबाग, फरवरी 16 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम मंगरमू में रूद्र महायज्ञ, राधा कृष्ण और हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ जहां स्थानीय महिलाएं एवं युवतियों ने गांव का भ्रमण करते हुए नदी तट पहुंचे एवं कलश में जल भर कर पुन: मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया। विधायक ने कहा कि ऐसे पूजा पाठ और अनुष्ठानों से हम अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को जिंदा रखते है।मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...