मधेपुरा, जनवरी 11 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर सतोखर लालपट्टी भैरवपुर में श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकली गई। सतोखर में आयोजित आठ दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया। यज्ञ स्थल से 1001 कन्याओं के साथ निकली यात्रा में गाजे- बाजे, घोड़े सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर परिसर सतपोखर से निकली। सतोखर तालाब में जल भर कर भैरवपुर से सिंहेश्वर गमहरिया मुख्य मार्ग में राधा कृष्ण चौक से फिर सतोखर लालपट्टी की तरफ गई। इसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचा। आचार्य कैलाश बाबा की देख रेख में महायज्ञ प्रारंभ हुआ। खगेश यादव व कैलाश ठाकुर आदि ने ...