सासाराम, अप्रैल 27 -- दावथ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की सुंदर गांव में रुद्र महायज्ञ सह भगवान शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सैकड़ों कुंवारी कन्याएं और सुहागवती महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण की। सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। रविवार सुबह उक्त शोभा यात्रा काली मंदिर सुंदर गांव से प्रारंभ होकर कई गांवों का भ्रमण करते हुए होते हुए काव नदी की बभनौल घाट पहुंची। लक्ष्मी नारायण जीयर स्वामी जी महाराज व विद्वान पंडित यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वरुण देव का आह्वान कर कलश में जल संग्रह कराया। इसके बाद कलश यात्रा नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में पहुंची। जहां कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया। वहीं महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल पर भव्...