सिमडेगा, अगस्त 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। टुकुपानी देवीगुड़ी शिव मंदिर में जिला सुड़ी संघ के तत्वावधान में आयोजित रूद्राभिषेक कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर यजमान की भूमिका अंजु रंजन, अमित रंजन, शत्यनारायण साहु, खुशबू प्रसाद, राहुल प्रसाद आदि ने निभाई।कार्यक्रम में पुरोहित के रुप में अनुराग पाठक उपस्थित थे। मौक़े पर भण्डारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविन्द कुमार, अनुप प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, हलधर प्रसाद, अनील प्रसाद, हरिहर प्रसाद, प्रेम प्रसाद, निरनजन प्रसाद, गोपीकान्त प्रसाद, दिवाकर प्रसाद, रमेश प्रसाद, बिनोद प्रसाद आदि की भूमिका रही। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...