बलिया, जुलाई 2 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के रूद्रवार गांव स्थित खेल मैदान में वन विभाग की ओर से वन महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सिकंदरपुर विधायक मो. रिजवी ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत ग्रामीणों और किसानों को आम, सागौन, मौसम्मी, संतरा और यूकेलिप्टस के 500 पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए। इस मौके पर डीएफओ अपूर्व दीक्षित, एसडीओ अनूज पाण्डेय, डिप्टी रेंजर अमित कुमार, रेंजर शिवम गुप्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...