अयोध्या, मई 17 -- रुदौली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेवा के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से रुदौली में सेना के सम्मान में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 1रुदौली के डाक बंगले से प्रारम्भ होकर नगर पालिका स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क पर संपन्न होगी। विधायक रामचंद्र यादव के संयोजन में आयोजित तिरंगा यात्रा जिला स्तरीय होगी। इसमें जिले के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। आशीष शर्मा ने बताया कि संगठन के निर्देश पर कार्यक्रम भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...