बदायूं, अक्टूबर 6 -- नगर के ज्वालामुखी मंदिर पर शुरू हुए रामलीला मेला का भाजपा नेता मुरली मनोहर गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रामलीला मेला दस दिनों तक चलेगा। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ज्वालामुखी मंदिर पर रामलीला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि मुरली मनोहर गुप्ता ने फीता काटकर रामलीला का भव्य शुभारंभ किया तथा गणेश पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने मेला कमेटी के लिए 31 हज़ार रुपये की सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा कि रामलीलाएं देश की अमूल्य धरोहर है। मदनलाल गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता,अनूप सिंह, रविंद्र शर्मा, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...