काशीपुर, दिसम्बर 31 -- काशीपुर। ऑल उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रुड़की बी टीम ने रुड़की ए टीम को हरा ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंप सम्मानित किया। काशीपुर के शेमफोर्ड स्कूल के मैदान में बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। रुड़की ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की बी टीम ने 18.5 ओवर में 127 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच अभिनव रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज तारिक अनवर रहे। जिन्हें पुरस्कार के तौर पर हीरो स्कूटी सौंपी गई। वहीं विजेता टीम को एक लाख रुपये की धनराशि दी गई। पुरस्कार वितरण सांसद अजय भट्ट ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...