पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्री-मानसून पीरियड में ही पूर्वानुमान घोषित किया गया था कि चार या 5 जून से मानसून बिहार के सीमांचल में प्रवेश कर जाएगा लेकिन अब यह दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है क्योंकि मौसम विभाग के पोर्टल पर पूर्णिया में 18 जून तक उमस भरी प्रचंड गर्मी के आसार बताए जा रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के ही एक पूर्वानुमान इंडेक्स में 14 जून से 17 जून के बीच सीमांचल के इलाके के कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार बताए गए हैं लेकिन लोगों को इस पर भरोसा नहीं हो रहा है। इस बीच पूर्णिया का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री टीसीएस रिकॉर्ड किया गया। शाम के समय शहर के कुछ इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत हुई। -कैसा रहेगा 13 जून का मौसम:- पूर्णिया जिले में ...