देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने शिव बारात पथ में पड़ने वाले सभी केबल, तार को कम-से-कम 20 फीट की ऊंचाई पर व्यवस्थित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि रविवार तक सभी संबंधित संचालक, केबल ऑपरेटर, एसडीओ बीएसएनएल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल देवघर शिव बारात के पथ में पड़ने वाले अपने-अपने केबल, तार को कम-से-कम 20 फीट की ऊंचाई पर व्यवस्थित करें, अन्यथा महाशिवरात्रि- 2025 के अवसार पर शिव बारात के भ्रमण के क्रम में होने वाले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए सभी जिम्मेवार होंगे। सर्वजनों के हित में आदेश अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करने कहा गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि महाशिवरात्रि- 2025 को लेकर रूटलाईन का निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि शिव बारात पथ में पड़ने वाले केबल तार, टेलिफोन तार, ब...