मऊ, अप्रैल 22 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार शाम कोतवाली से मुख्य मार्ग पर कैलेंडर तिराहा, शहीद चौराहा आदि स्थानों पर रूट मार्च किया। इस दौरान व्यापारियों को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। कहा सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन तथा पुलिस सदैव आपके साथ है। रूट मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, कोतवाल रविंद्रनाथ राय, चौकी प्रभारी कस्बा लाल साहब गौतम, उपनिरीक्षक खैराबाद जसवंत सिंह, आदर्श दुबे, वैभव कुमार पांडे, सुरजीत सिंह, अनिल सिंह, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता समेत महिला कांस्टेबल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...