मऊ, सितम्बर 27 -- घोसी। दूर्गापूजा, दशहरा का त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने रूट मार्च निकाला। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के बाहर मौजूद नमाजियों से मुलाकात की और उनसे संवाद स्थापित किया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकल रूट मार्च नगर के बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, मुख्य बाजार समेत भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर पुलिस बल गुजरा। मार्च के दौरान जवान पैदल और वाहनों के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के बाहर मौजूद नमाजियों से मुलाकात की और उनसे संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने बताया क...