मऊ, जुलाई 3 -- चिरैयाकोट। मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर थाने की पुलिस ने बुधवार को नगर के खरिहानी मार्ग से होते हुए खाकी बाबा कुटी, युशुफाबाद, जमीन बुढ़ान, तकिया तिराहा, बाजार चौक, रोडवेज, धर्मदाशपुर गेट, वलिनगर टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों पर रूट मार्च किया। एसएचओ योगेश यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप निर्भय होकर पर्व मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय, थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरिक्षक महेंद्र यादव, पीएसी प्लाटून उप निरिक्षक विमलेश कुमार सहित सरसेना पुलिस चौकी कार्य प्रभारी इंचार्ज गीरधर सिंह, थाना उप निरिक्षक कमला प्रसाद, मोहम्मद कफील, हरेंद्र कुशवाहा, चंदन,राकेश सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव,महिला उप निरिक्षक ऋ...