कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर टीआई कुशीनगर द्वारा एआरटीओ कुशीनगर के साथ संयुक्त रूप से पडरौना में पीडी मॉल पडरौना के पास ई- रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ई-रिक्शा चालकों को रूट निर्धारण कार्यवाही से संबंधित निर्देशों से अवगत कराया गया। टीआई ने कहा कि रूट निर्धारण कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके उपरांत पडरौना व कसया में रूट नंबर के अनुसार ही ई-रिक्शा का संचालन होगा। इसके अलावा रामकोला रोड पडरौना में स्थित पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल से संबंधित आम जनों में जागरूकता बढ़ाया गया तथा पेट्रोल पंप मैनेजर को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट धारण किए व्यक्ति को किसी भी दशा में फ्यूल न दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...