रिषिकेष, अप्रैल 21 -- जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए रूट डायवर्ट से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। गंगा सेवा रक्षा दल ने स्थानीय लोगों के लिए रूट डायवर्ट नहीं करने सहित अन्य आवश्यक सुझाव पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए हैं। सोमवार को गंगा सेवा रक्षा दल के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी को ज्ञापन सौंपा। दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हरिद्वार व देहरादून से ऋषिकेश आने वाले स्थानीय नागरिकों का रूट डायवर्ट ना कर बेवजह की परेशानी से बचाव हेतु सीधे प्रवेश करने दिया जाए। चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार मुख्य मार्ग से यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को जाम से निजात दिलाने एवं यात्रा को सुगम सफल बनाने के लिए फुटपाथों को कब्जा मुक्त कराया जाए। हरिद्वार मार्ग नगर निगम के ठीक सामने से यात्रियों की सुविधा हेतु जयराम आश्रम म...