बरेली, जुलाई 27 -- फतेहगंज पूर्वी। सावन के पवित्र माह में कांवड़ियो की सुरक्षा के चलते हाईवे पर बड़े वाहनों का आवागमन शुक्रवार रात से ही बन्द कर दिया गया।शाहजहांपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को फतेहगंज पूर्वी से दातागंज मार्ग की तरफ से बदायूँ के लिए डायवर्ट किया गया। फतेहगंज -दातागंज मार्ग स्टेट हाईवे है लेकिन दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।जिसके कारण बड़े वाहनों के चालकों ने सड़क किनारे खड़े कर लिए। जिसकी वजह से जाम लग गया।वहीं दातागंज मार्ग पर स्थित बिलपुर रेलवे क्रासिंग पर कई ट्रेनें निकलने के चक्कर में काफी देर तक फाटक बंद रहती है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं और रविवार दोपहर से जाम लगने लगा था।कांवड़ियो के रूट की व्यवस्था देखने आए सीओ फरीदपुर संदीप सिंह जब फतेहगंज आये तो जाम लगा देखकर खुद ही को...