रुडकी, अप्रैल 16 -- आगामी चारधाम यात्रा को सफल बनाने लिए बुधवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की हैं। बैठक के दौरान अधिकारियों को चारधाम यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से आरंभ हो रही हैं। जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार के दिन एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल की अध्यक्षता में उनके रुड़की स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। एसपी देहात ने कहा कि रुड़की में हाईवे पर ई-रिक्शा के कारण जाम की स्थिति बन जाती हैं। जिसके लिए उनका रुट डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं यात्रा के दौरान नारसन बार्डर, मंगलौर गुड मंड़ी, मंगलौर चौराह, नगला इमरती, लक्सर, भगवानपुर में जाम लग जाने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...