लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- एनएच 730 पर स्थित गोला रेलवे क्रासिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य को कराये जाने हेतु वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से 29 अक्तूबर को प्रातः आठ बजे से 16 नवंबर की मध्य रात्रि तक बंद किया जाना था। वर्तमान में गोला रेलवे क्रासिंग पर कार्य किया जाना है। जिससे डायवर्जन की अवधि को बढ़ाकर 23 नवंबर की मध्य रात्रि तक किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड प्रशांत सिंह ने दी। इस दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन बहराइच - नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को मनिकापुर तिराहे से होते हुये लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग से सिकंदराबाद चौराहे से होते हुये Mसिकंदराबाद-गोला मार्ग की ओर मोड़ा जायेगा, जहां से वाहन एनएच 730 गोला पर निकलेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...