मधुबनी, जनवरी 29 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। साहरघाट और मधवापुर थाने पर पुलिस पब्लिक की बैठक में सरस्वती पूजा और शब ए बारात पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पंकज कुमार चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों पर्वों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई। तय रूटचार्ट के अनुसार ही मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकालने की बात थानाध्यक्षों ने आयोजकों से कही। दोनों मजहब के लोगों से शांति का माहौल बना कर पर्व मनाने की अपील की गयी। धार्मिक माहौल बिगाड़ने वाले संभावित लोगों की पूर्व सूचना देने की बात दोनों पक्ष के लोगों से पुलिस ने कही। डीजे साउंड और अश्लील गीतों को बजाने से परहेज रखने की सख्त हिदायत आयोजन समितियों को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...