बिजनौर, मई 7 -- केंद्र सरकार के निर्देश के बाद विद्यार्थियों और समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए युद्ध की स्थिति में सुरक्षा/ बचाव के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम/मॉक ड्रिल कराया गया । मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ शेखर अवस्थी ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों एवम् शिक्षकों को युद्ध के समय पर विशेष रूप से हवाई हमले के समय सायरन बजने पर एवं ब्लैक आउट की स्थिति में बचाव के संदर्भ में सभी को आवश्यक जानकारी दी। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने मॉक ड्रिल के प्रदर्शन में भाग लेकर अपने परिवार और समाज के लोगों को यह जानकारी देने का संकल्प भी लिया। प्रधानाचार्य डॉ शेखर अवस्थी ने प्रयोगात्मक रूप से बच्चो को मॉक ड्रिल कराया। बच्चो ने भी उत्सुकता के साथ उनसे जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्द...