सराईकेला, अक्टूबर 30 -- चक्रधरपुर, चक्रधरपुर। चक्रवाती तूफान मोथा का असर चक्रधरपुर में दूसरे दिन भी देखने को मिला। बुधवार की सुबह चक्रधरपुर में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। जबकि दोपहर में मौसम साफ हो गया। वहीं शाम करीबन साढ़े चार बजे के बाद रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से मोंथा का झारखंड में 31 अक्तूबर को गहरा असर रहने का पूर्वानुमान जातया गया हैं। जबकि 30 अक्तूबर को झारखंड के कोल्हान के विभिन्न इलकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया गया है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा और मनोहरपुर में आंधी तूफान के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा एवं बारिश होगी। रेल सेवा पर भी हुआ है असर : मोंथा चक्रवाती तूफान का असर र...